Type Here to Get Search Results !

Shayari for maa(mother) mom

Shayari for maa(mother) mom


Shayari for maa


माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,

माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा.


मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तो,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था.


सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते.


तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
.

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा.


हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका.


सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ.


रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ.



किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता​.


मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है.


किसी भी मुस्किल का अब,
किसी को हल नहीं निकलता ,
शायद अब घर से कोई,
माँ के पैर छुकर नहीं निकलता,



गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता,
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता.


माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती.



खुशी में माँ, ग़म में माँ,
ज़िन्दगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
ज़िन्दगी के हर कदम पर,मुश्किलों को ढाक ले,
गोद में सुलाकर जब अपनी एक थाप दे,
दुनिया स्वर्ग लगे, माँ नींद में भी झांक ले,
जब भी तुझसे दूर जाऊं, माँ डर से कांप ले,चोट जब मुझको लगे.माँ दूरियों से माप ले,माँ बस माँ एक ही नाम
हर कदम पर जाप ले.

Heart Touching Maa Shayari


किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता.


सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते.


हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ..



जब उसने मुझे छोड़ दिया तो मैंने खुदा से अपनी मौत का दुआ मांगा…
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूं पर उस मा का क्या करूँ जो रोज तेरी लंबी उम्र की दुआ मांगती है.



अगर वक्त मिले दो पल का तो हाल पूछ लेना…
अगर ज़िन्दगी परेसान करे तो सवाल पूछ लेना….
और जिन्होंने सिखाया है पैरो पर चलना….
और जिन्होंने सिखाया है पैरो पर चलना….
कभी उन माँ बाप का भी ख्याल पूछ लेना.

Mom
एक बात हमेसा याद रखना…
कोई भी आपकी फिक्र करना छोड़ दे…
लेकिन एक जो मा होती है ना…
वो कभी आपकी फिक्र करना नही छोड़ेगी.


ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन मे जगह दी,
पानी को दरिया मे जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत मे जगह देना,
जिसने मुझे “…नौ…”महीने पेट मे जगह दी.


ना जाने क्या था “माँ” की उस “फूँक” में
हर “चोट” ठीक हो जाया करती थी
“माँ” की हल्की सी एक “चपत” ज़मीन को
सारा “दर्द” ही “गायब” कर दिया करती थी.


दुनिया की हर चीज बिक सकती है.
पर माँ की ममता नहीं.
माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में.
कुछ और हो सकता नहीं.


तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ.
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया.
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया.
तू रह गयी किस कोने में माँ.
देख तेरा बच्चा चलना तो सिख गया.
Tags:
maa shayari,
shayari,maa ki shayari,mom shayari,sad shayari,maa par shayari,maa shayari status,hindi shayari,maa ke liye shayari,ansh pandit shayari,papa shayari,maa status shayari,ansh pandit maa shayari,maa par shayari video,maa par shayari status,maa baap shayari tik tok,mothers day shayari,#maa shayari,maa sad shayari,sad maa shayari,maa pe shayari,#shayari,shayari maa par,maa per shayari,maa shayari in hindi,urdu shayari,shayari guru

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है.


तकल्लुफ  मे  रहकर  भी  कोई  चला  गया
हदें   पार   करके  भी  हद  से  गुजर   गया
वो   कहते  हैं  हमसें   कि  घर  मे  रहा  करो
जो अपने घर से मां बाप को छोडकर निकल गया.


रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।.


कैसे भुला दू मैं अपने पहले प्यार को
कैसे तोड़ दू उस की ऐतबार को,
सारा जीवन उस की चरणों मे अर्पण कर दू
छोड़ दू माँ की खातिर इस संसार को.


जिन्दगी के रास्ते पे नाम सिर्फ तेरा है माँ
आपके दुलार के लबो पर नाम तेरा है माँ
इस दुनिया की सबसे प्यारी माँ तुम हो
हमने अपने दिल में सिर्फ तुम्हे बसाया है माँ.


मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो
वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…


हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालो साल देखा है माँ को
उसके चेहरे पर न थकावट देखी
ना ममता में मिलावट देखी.


खुद के गम भूल, हमारे गम चुराती है
मां चाहे खुद कितनी भी बड़ी मुसीबत में हो
वह हमें हर मुसीबत से बचाती हैं
फिर भी अपना एहसान वो कभी नहीं जताती है
बस हम पर निस्वार्थ प्रेम बरसाती है
यही शख्स मां कहलाती है.
Shayari for maa



हमे मांगना कहा चाहिए और हम मांगते कहा है
एक दिन रो पड़ा बहुत चिल्लाया
और भगवान के दरबार में जाकर कहने लगा की
तू क्यों नहीं सुनाता मेरी क्या दमदार मेरी दुआ नहीं है क्या
भगवान प्रकट हुए और कहने लगे की मांगने यहाँ क्यों चला आया. तेरे घर पर माँ नहीं है क्या.


हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.


मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है " मेरी माँ ".



लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।.


आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो.


MAA tab bhi roti thi jab beta pet me laat maarta tha
MAA tab bhi roti thi jab beta gir jaata tha
MAA tab bhi roti thi jab beta bukhaar ya sardi me tadapta tha
MAA tab bhi roti thi jab beta khaana nahi khaata tha
Aur MAA aaj bhi roti hai Jab beta KHAANA nahi khelata.


अभी ज़िंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है.


Gutno Se Rengate Rengate Kab Pairon Par Khaad Huaa
Teri Mamta Ki Chhav Mein Jaane Kab Bada Huaa
Kala Teeka Doodh Malayi Aaj Bhi Sab Kuchh Vaisa Hai
Main Hi Main Hu Har Jagah Pyar Yeh Tera Kaisa Hai
Seedha Sadha Bhola Bhala Main Hi Sabse Achha Hu
Kitna Bhi Ho Jaau Bada Maa Main Aaj Bhi Tera Bachha Hun.


किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई.


माँ तुम्हें पाने के लिए अपने जीवन से खेल जाती है| कभी सोचा है| माँ घर में हर रोज जब खाना पकाती है तो कितनी गर्मी में उन्हे अपने हाथों से रोटी पकानी पड़ती है| खतरों से भरा गॅस सिलेंडर होता है जिससे अपके लिए रोटी बनाई जाती है.


तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी आर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते
पर मेरे लिये तो है तू भगवान.


तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ए फलक ..
मुझको अपनी माँ का मैला आँचल
अच्छा लगा.


सदक़ा भी दे दिया है नज़र भी उतार दी,
दौलत सुकूनो चैन की सब मुझपे वार दी,
कल शाम मैंने क्या कहा तबीयत ख़राब है,
माँ ने तमाम रात दुआ में गुज़ार दी.



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.