Brother shayari (भाई) bhai
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.
धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.
दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है.
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
Bhai Ke Liye Shayari.
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है.
भाई का आशीर्वाद किसी दुआ से कम नही होता
वह भले ही पास ना हो गम नही होता
अक्सर दूरियों से रिश्ते नाते धुंधले पड़ जाते है
मगर भाई भाई का प्रेम कभी कम ना होता.
आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई.
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पेहरा है,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से प्यारा है.
हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच.
आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता हैं,
लेकिन इस दुनियां में वो,
आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है.
जिसके सर पे भाई का हाथ होता है।
लड़ना झगरना फिर प्यार से मनाना।
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यारा होता है.
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं, जब दोनों हमेशा साथ होते हैं | भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं, क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं |
ऐ अल्लाह मेरी ददुआएं जब भी कबूल हो मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे दिल धड़कता है तो धडकने दो, भाई के लिए दिल मे प्यार पलने दो.
संग रहता हैं जो हर पलदूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नहीपरन्तु एक भाई होता हैं.
Bhai too hee meree jindagee hai too hee meree maan hai aur too hee mera baap to hee mera sab kuchh hai.bhai
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी मे इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही.
जन्म से जो संग रहा, मेरे सिर पर जिसका हाथ रहा
जिन्दगी मे जितने लोग रहें, उन सभी में वो स्पेशल रहा
कभि कमी का एहसास न होने दिया, खुशिया वो हर पल संग लाता. कई आये गए इस जीवन में पर भाई हमेशा ही पास रहा.
प्राणों का पिंजरा किसी दिन टूट ही जाएगा
कई मुसाफिर इस राह बीच ही छुट जाएगा
हम तो मिले है कुछ बात कर ले
क्या पता कब किस्मत हमसे रूठ जायेगी.
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पहरा हे,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
प्यारा भाई यह मेरा है.
Best friend bhai
अरदास की थी मेरी भाई ने
तभी तो जाकर मिली थी में अपने भाई से …,,
उसने मेरी बहत इंतजार था किया
तभी तो खुदा ने उसको मुझे दिया.
रक्षा करने की वादा तो बो राखी पर भी नहीं करता ….
पर बहन की राखी की लाज निभाने की, जिमेवारी कंधे पर बो हर रोज है रखता.
आपका बड़ा भाई तो आपके लिए जैसे चुटकियों में किसी भी समस्या का समाधान कर सकता है. हल निकाल सकता है. किसी भी मुश्किल हालातों का सामना कर सकता है. क्योंकि वो आपको उसके जी जान से ज्यादा प्यार करता है.
खुश किस्मत होती है वो बहन ..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है ।
हर परेशानी में उसके साथ होता है ।
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मामना ..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच.
सुबह का सूरज दुआ दे आपको,
गुलशन का फूल खुशबू दे आपको,
आपको हम कुछ देने के काबिल नहीं,
रब हज़ार खुशियां दे आपको.
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो,
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
हमारे #पुर्वज तो #_पत्थर_से_आग 🔥लगाते थे और #आग आज भी लग जाती है, बस #_पत्थर की जगह 😎👉🏻 हमारी #Dosti है.
No ❌one is like a🙋 brother, takes 🧐care of you like🧓 a father, supports 🙌you in everything🥳 and is ready for you 🤗 all the time as a 🤝friend.
खुश नसीब हूँ मैं,
जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं,
हैप्पी बर्थडे मेरे नटखट भाई.
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन ,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको.
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं |
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं.
कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी मम्मा।
कभी गुस्सा हो रूठ जाती
तो कभी प्यार से पास बुलाती।
कभी टप टप आंसू बहाती
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती।
दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँ
तो मेरी बहना लाखों में एक है.
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार।
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार.
दर्द हो जो उसे कभी, टूट जाता हूँ मैं,
खुशी में उसकी, फूला नहीं समाता हूँ मैं।
आँखें नम ना हों तेरी कभी,
चलता रहे हमारा प्यार यूँ ही।
दुआ माँग, करता हूँ रब से ये पुकार,
मिले हर जन्म में मेरी बहना मुझे, हर बार.
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है। नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी बहना मेरी हैं.
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना, कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ, तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ, आज मैं सर को झुकाऊ.bhai
मेरे लिए भाई मेरी जान है तुही मेरे जीने का सामान है, नींद मुझे आये जब चैन से तू सोता है, आँख तेरी झलके तो दिल मेरा रोता है, भाई भाई में अक्सर ये होता है.
जो 😄दोस्त आपके साथ 👬हमेशा रहे आपके हर सुख दुख😓 में आपका साथ दे👬 वह केवल आपका😎 दोस्त ही नहीं वह🤗 आपका सच्चा😘 भाई है.
