Type Here to Get Search Results !

Two line shayari

Two line shayari 

Two line shayari

रेस वो लोग लगाते है,
जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है,
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है.

Two line attitude shayari

attitude का अंदाज़ यही से लगा लो तुम
player बनना चाहते हो और मै game changer.



तू इतना भी बेहतरीन नही ,
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं



गुजर जाएगा ये दौर भी ज़रा इत्मीनान तो रख
जब ख़ुशी ही ना ठहरी
 तो ग़म की क्या औकात है.


जैसे शेर की आहट जंगल हिला देती है,
वैसे ही हमारी लोगों की औकात दिखा देती है.



हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं.




मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
 उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो..



हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,
 हमारा कोई क्या बिगाड लेगा..



लोग दिखावे के दीवाने है और
हम है की सचाई मू पर बोल देते है



जो गुरुर और रुतबा कल था,
 वो आज भी हे और आगे भी रहेगा
मेरा एटीट्युड कोई कैलेंडर नही जो हर साल बदल जाएगा.



मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ.
2line shayari on attitude 

 

हमारी दोस्ती की मिसाल देख लो
मोहब्बत को आज भी हमने दोस्ती के नीचे ही रखा है.



लोग कहते हैं कि सुधर जाओ वरना ज़िंदगी रूठ जायेगी.
 हम कहते है,ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है.
पर हम सुधर गए तो हमारी पहचान रूठ जायेगी.



जो हमे जान लेता है..
वो हम पर जान देता है ..



भाभी किसकी बनेगी ये तो वक़्त आने पे बताएँगे,
लाइन तुम मार लो बेटा पटाकर हम ले जाएँगे.



सुन ‪‎पगली‬ जैसा तू ‪‎सोचती‬ हो, वैसा मै हूँ नहीं
और ‪‎जैसा‬ मै हूँ ना, वैसा तू ‪सोच‬ भी नही सकती.

2 line shayari 

सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग.



मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है, कि
इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है.



सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
लोगों की आँखों में खटकने का भी एक मजा है.



हजारों लोग शरीक हुए थे जनाज़े में उसके,
तन्हाइयों के खौफ से जो शख्स मर गया.



हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देखकर करते है
बच्चो को छोड देते है और बडो को तोड देते हे.



Thodi tameez se baat karna humse
Bade badtameez hai hum .



खामोश रहता हूँ क्योकि अभी दुनिया को समझ रहा हूँ
समय जरूर लूंगा पर जिस दिन भी दांव खेलूंगा
उस दिन खिलाडी भी मेरे और खेल भी.



बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में..
 बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..



देख भाई अपना Style तो बस अपना है,
दिल एकदम नरम और
दिमाग से एकदम गरम.



हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा.
Do line ki shayari 



नही है हमारा हाल,
कुछ तुम्हारे हाल से अलग,
बस फ़र्क है इतना,
कि तुम याद करते हो,
और हम भूल नही पाते.



वक़्त से वो हारते हैं जो घड़ी की सुइयों से डरते हैं वो नही जो घड़ी की सुईओं की रफ्तार तय करते हैं.



कौन कैसा है ये ही फ़िक्र रही तमाम उम्र,
हम कैसे हैं ये कभी भूल कर भी नही सोचा.



अभी उम्र  छोटी है  इसलिए  दहशत  कम है,  थोड़ा  Time  रुको Zindagi  जिएंगे पूरे शान से  और  दहशत  होगी  हमारे नाम से.



खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तब ही दिखाना
 जब सामने बादशाह हो.



     तुम जिन्दगी में आ तो गये हो
           मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते.



आदतें बुरी नहीं शौक ऊँचे हैं,
वरना किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं कि
हम देखें और पूरा न हो.



कुछ देर की खामोशी है  फिर कानो मैं शोर आएगा, तुम्हरा तोह सिर्फ वक़्त है  हमारा दौर आएगा.



मेरी  शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,🔫
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है.



ज़िन्दगी की राहों में
ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल हो
वो ही बेहतर होता है.



ISHQ  करना छोड दिया यारो
 वरना HUM  तो आज भी,
पलट के देख ले तो
LADKIYAN सोमवार के व्रत शुरू कर दे.



किसी की आदत होजाना…
मुहब्बत हो जाने से भी खतरनाक है.
Two line shayari 



सुन पगली शराफत हम में नही ,
वह तो हमारी आदते हैं.



हर रोज़ गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
यह ज़िन्दगी क्या पता की हमारे होंसले उनसे बड़े हैं.



बादशाह अकेले चलकर ही बनूँगा मैं !
यहाँ साथ चलने वाले अक्सर धोखा देते हैं

2 line sad shayari
नही है हमारा हाल,
कुछ तुम्हारे हाल से अलग,
बस फ़र्क है इतना,
कि तुम याद करते हो,
और हम भूल नही पाते.




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.