New shayari 2023
Latest shayari |
ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा...
हम आज भी दिल का आशिया बनाने से डरते है
बागो में फूल खिलाने से डरते है
हमारी पसन्द से टूट जाएगा किसी का दिल
इसलिए हम गर्ल फ्रेड बनाने से डरते है..
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार...
कागजों पे लिख कर जाया कर दूं,
मैं वो शख्स नहीं।
वो शायर हूं, जिसे दिलों पे
लिखने का हुनर आता है..
तेरी मोहब्बत से भर रखी है, मैंने
अपने दिल की तिजोरी।
कोई कोहिनूर भी ला के दे तो भी,
मैं सौदा ना करूं...
Mujhe Samajhna Hai To
Bas Apna Samajh Lena.
Kyonki Hum Apno Ka Saath
Khud Se Bhi Jyada Nibhate Hain...
कश्ती है, पुरानी मगर दरिया बदल गया।
मेरी तलाश का भी जरिया बदल गया।
ना शक्ल बदली, ना ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों को देखने का नजरिया बदल गया..
Latest shayari 2022
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है...
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए..
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है...
दूर बैठे रहोगे, पास न आओगे कभी !
ऐसे रूठोगे तो जान ले जाओगे कभी !
शोले बन जायेगें सभी फूल मेरे आंचल के !
तुम जो मोहब्बत की घटा बनके न छाओगे कभी !!
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी !
ना ज़ाने कौनसी रात🌌 "आख़री" होगी !
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से !
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी ....
Latest
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है....
चुप रहते हैं के कोई खता न हो जाए
हमसे कोई रुस्वा न हो जाए
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है
मिलने से पहले ही जुदा न हो जाए....
हंसी के रास्ते पे चला करो
खुशियो की महक लिया करो
प्यार से दिलों को छुआ करो
जहाँ तुम्हे गम नज़र आये
इस नाचीज़ को याद किया करो,
हर कली तुझ से ख़ुश्बू उधार मांगे
आफताब तुझसे नूर उधार मांगे
रब करे तू दोस्ती ऐसी निभाए की लोग तेरी दोस्ती उधार मांगे...
Latest hindi shayari
दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
देकर होतो को कभी रुला न देना,
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना....
Mujhe tere kafile men chalane ka koi shauk nahi, magar tere saath koi aur chale mujhe achha naheen lagata....
दुआ बद्दुआ बन जाती है, जब तकदीर बेवफा हो जाये,
उससे सारी खुदाई रूठ जाती है, जिसका अपना दिल दुश्मन हो जाये ...
Zindagi bahut kuchh sikhati hai, hasathi hai to kabhi rulati hai, jo har haal mein khush rahate hain, zindagi unake aage sir jhukati hai.....
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे...
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना….
Online earning best way short video all 1000-20000 mont
Install the app through the link below and participate in the Moj for Creators program by completing your profile and submitting 5 videos. If selected, you will become a part of the Moj Creator ecosystem and be eligible for creator benefits as well https://moj.onelink.me/p9tW/datuo1l7