Type Here to Get Search Results !

PAPA SHAYARI DAD

 

Papa shayari

Dad


अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

मुझे फिर राह दिखाना पापा,

आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी,

नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला।


maa papa shayari

papa shayari in hindi

वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,

वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,

क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,

पापा के कदमों में सारा जहान है।



पैरों में टूटी हुई चप्पल हैं

पर हमको आकाश

चूमते देखना ख़्वाब है उनका

जेब तो खाली है

मग़र हमारे हर सपने को

अपनी जे

Papa shayari

ब मे रखते हैं

पाँवो में पड़े छाले की परवाह

किये बिना मंज़िल तक

पहूँचाने का जज़्बा रखते हैं

पूरी दुनिया मे बस

एक वो ही हैं जो अपने से ज्यादा

कामयाब हमे चाहते हैं

हम दुनिया के सबसे बड़े इंसान

हैं उसकी नज़रो में

क्या करे साहब

ये पिता कि नज़रे हैं

हमेशा अपने बच्चों को

अपने से ज्यादा कामयाब

ही बनाये रखती हैं ।❤️




मेरे होठों को हसी मिल जाती हे 

जब मिल जाता हे पापा का प्यार 

निराला बचपन भी खूबसूरत हो जाता हे 

जब मिल जाता हे पापा का प्यार 



पिता की दौलत पर 

घमड़ करने में क्या खुद्दारी 

मजा तो तब है जब दौलत 

अपनी हो और घमड़ पिता 

करे। ..



जो मांगता हु चुपचाप दे दिया कर 

ऐ जिंदगी तू कभी मेरे पिता के जैसी बन।



ज़िम्मेदारियो से लड़े है बेझिझक मेरे पीछे खड़े होते होते

औरो के लिए खुदा मेरे लिए तो सिर्फ मेरे पापा बडे है.



पिता की मोजुदगी सूरज की तरह होती है सूरज गर्म जरूर होता है

लेकिन अगर ना हो तो अंधेरा छा जाता है ।



Duniya ki bhid mein sabase karib jo hai

Mere paapa mere

 khuda meri takadir  vo hai!!



बच्चे वसीयत पूछते हैं,

रिश्ते हैसियत पूछते हैं,

वह मेरे माता-पिता ही है,

जो मेरी खैरियत पूछते हैं।



रब से बस एक गुजारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे हमेशा खुश मेरे पापा,

बस इतनी सी मेरी आपसे ख्वाहिश है।



सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता,

कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा,



पिता निम कि पेड़ जैसा होता हैं,

उसके पत्ते भले ही कड़वे हो,

पर वो छाया घनी और ठंडी देता हैं,



पापा हैं मोहब्बत का नाम पापा को हजारों सलाम,

कद दे फि़दा ज़िन्दगी आये जो बच्चो के काम,




माँ-पापा के प्यार की

बात ही कुछ निराली होती है..

मुस्कुराते दोनों तो लगता,

दुनिया जैसे दिवाली मनाती है..



छोटे _छोटे संकट पर #माँ याद 

आती है मगर बड़े संकट पर हमेशा 

पापा ही याद आते है।



नसीब बाले हैं जिसके सर पे पिता 

का हाथ होता है ज़िद पुरी हो जाती 

हैं अगर पिता साथ होता हैं।



Hero to koi bhi ban sakta hai 

Lekin apni khwahishon ka Dan 

Karke Pita jaisa bhagwan Koi 

Nahin Ban sakta..!!



“प्यारे पापा, सच्चे पापा…

बच्चों के संग,, बच्चे पापा…

करते हैं पूरी हर इच्छा

मेरे सबसे अच्छे पापा “



मेरी पहचान आप हो पापा…

क्या कहूँ ,आप मेरे लिए क्या हो…

रखने को है पैरों के नीचे यह जमीन ,,,पर

मेरे लिए तो, मेरा पूरा आसमान आप हो “




“उंगली पकड़कर चलना सिखाया है हमको…

अपने नींद दे कर ,चैन से सुलाया है हमको…

अपने आंसू छुपा कर, हँसाया है हम को…

कोई दुख ना देना, ऐ खुदा…

जान मेरी ले लेना,अगर कभी रुलाया है उनको “



पिता की तस्वीर बनाने को

मैंने एक पेंसिल उठाई!

स्केच बनाया पहले उनका,

चेहरे पर घनी मूँछ लगाई!

जिम्मेदारी के रंग भरे और

कठोर भाव भंगिमाएँ बनाई!

पुराना उनका कुर्ता उकेरा,

उस पर कड़क कलफ चढ़ाया!

रौबदार दो आँखे खींची, 

आँखों को चश्मा पहनाया!

पिता के मन को लेकिन

मैं हूबहू न रंग पाया!

पिता को गढ़ सकूँ मैं,

इतना बड़ा न बन पाया!?




जब थक हार

वो ड्यूटी से घर आते हैं,

खाने के साथ

दिनचर्या भी बताते हैं,

जब एक नींद संग,

वो दुनिया घूम आते हैं तब शाम की चाय

घर के बरामदे में बिताते हैं एक सैर कर जब

बाहर के नज़ारे देख आते हैं! आते ही घर,

सारी बात बतलाते हैं! यूँ सारी खुशी पर

निखर वो जाते हैं,

शायद तभी, वो पापा कहलाते हैं!




एक लड़की के लिए

सबसे खुशी का पल

वो होता है..

जब कोई कहता है

तुम तो बिल्कुल अपने

पापा पर गयी हो!



મને છાયામાં રાખ્યો,

ખુદ તડકામાં ઉભા હતા,

મેં જોયા છે એવા એક જ ફરિસ્તા,

મારો નાનપણ નો ભાર ઉપાડનાર પિતા હતા.



સપના તો મારા હતા,

પણ એના માટે દિશાઓ આપનાર

તો મારા પિતા હતા. 



કદાચ આ સમય પાછો આવે....

પપ્પાનો હાથ પકડીને

પાછી દુનિયા ફરવી છે....




ભલે ને તમે દિલથી ગમે તેટલા મજબૂત હોવ,

પણ સાહેબ,

જયારે દુનિયાનો સૌથી મજબુત વ્યક્તિ

પિતાની આંખમાં આંસુ જુવેને

ત્યારે બધું હચમચી જાય...!




મા ની કોમળ મમતાને તો બધાયે સ્વીકાર્યું છે,

પણ

પિતાની પરવરીશને ક્યારેય કોઈએ લલકાર્યું છે ?




आप हर बात को

बखूबी समझाना जानते है

बाप बेटे का यह रिश्ता है

फिर भी दोस्त बन जाते है..!




वो हसरत पूरी कर देगा

वो मन्नत भी पूरी कर देगा

एक पिता बच्चो के खातिर

जन्नत भी पूरी कर देगा..!



मेरी हर एक जरूरत

को उन्होने पूरा किया है

मुझे मेरी औकात से भी

ज्यादा उन्होने दिया है..!

Father shayari



किस तरह बयान करूं

पापा की खूबियो को

शब्द नही मिलते

तारीफ-ऐ-काबिल होने को..!



बच्चो की खुशियां ही

तो जिंदगी है उनकी

उनसे प्यार करना ही

इबादत है पापा की..!



आप कि कमी खलती है मुझे

ये खालीपन तड़पता है

बस यु ही यादे दिल मे समेट

ये वक़्त गुज़र जाता है



मेरी हर ख़ामोशी को वो समझते थे, मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे। – I Miss You Papa



जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,

रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,

हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,

और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है




आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैं, आज आपके ना होने की वजह से मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।



जीना है तो ऐसे जियो

की पिता को भी लगे

की हां मेंने एक

शेर पाला हे.



मैं क्या छिपाऊ उनसे,

मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,

वो है पापा मेरे

जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।



चार दिन भी कोई

दूसरा नहीं निभा सकता ,

जो किरदार बाप

पूरी जिंदगी निभाता हैं ।




कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता,

कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता,

माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,

सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।



पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,

तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,

ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,

पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

Papa Ke Liye Shayari



नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर 

पिता का हाथ होता है,

परेशानियां कम हो जाती है 

सब जब पिता का घर में वास होता है।



पापा मुझको भूल न जाना

गलतियां मेरे दिल पर मत लेना

भूल हो जाती हैं मुझ नादान से

अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना

Happy Fathers Day




पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं,

जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,

और डांट में अपनापन होता होता हैं।

Happy Fathers Day Quotes




मेरे होठो की हँसी मेरे

पापा की बदोलत है

मेरी आँखो मे खुशी मेरे

पापा की बदोलत है !

Papa shayari



पूरी दुनिया चाहे

क्यो न मेरे ख़िलाफ़

हो बस मेरे कंधे पर

मेरे पापा का हाथ हो !



पिता वह होता है जो संतान की

 हर गलती को माफ करके 

गले लगा लेता है


परन्तु कई बार मन घुटता है अंतर में आँखों से आँसू नहीं बहते परन्तु मन में उमड़ आती हैं कई यादों की धाराएँ एक साथ बचपन से जवानी तक के सफ़र की हर बात



बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।



माता पिता के पास बैठने के दो फयदे होते हैं 

एक आप कभी बड़े नहीं होते और दूसरा 

माँ बाप  कभी बूढ़े नहीं होते


love you papa

Tujhme basti mere jaan




Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. https://www.newstowns.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.businessread.co/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.nativesnewsonline.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.vipposts.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.postingstation.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.thetodayposts.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.geekbloggers.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.joinarticles.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.seosakti.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.selfposts.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/
    https://www.itsmypost.com/top-100-rona-shayari-in-hindi-sms-messages-in-hindi/

    ReplyDelete
  2. Thanks for the informative post. Also check out the below URL
    Rona Shayari

    ReplyDelete