Happy New Year Shayari in Hindi 2023
अगर पप्पू पास हो सकता है;
मुन्नी बदनाम हो सकती है;
शीला जवान हो सकती है;
7 खून माफ़ हो सकते हैं;
आनार कली डिस्को जा सकती है;
तो फिर मैं 3 दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो
हर साल दिलो के बिच दुरिया
कुछ पलो के लिए ही सही मिटा देते हो
हर साल हर कोई एक दुशरे से
हैप्पी न्यू ईयर 2023.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम न दे खुदा आपको कभी,
चाहे एक खुशी कम कर दे हमारी,
हैप्पी न्यू ईयर 2023.
Shayari on New Year 2023 in Hindi
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए
सोचा क्यों न आज ही, आपको हैप्पी
न्यू इयर बोल दूँ।
कभी हँसाती है तो कभी रूलाती हैं,
ये जिंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते है तो भी आँखों में नमी आ जाती हैं,
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में.
नए साल आये बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाले,
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले.
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
हैप्पी न्यू ईयर.
इस नए साल खुशियों की बरसात हों,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
रंजिशें नफरतें मिट जाये सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हों।
जरा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर गम को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो किस-किस ने दिल दुखाया,
सबको माफ कर देना न्यू ईयर से पहले,
क्या पता.
Happy New Year Shayari in Hindi
हम आपके दिल में रहते है,
सारे दर्द आपके सहते है,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है।.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
हमारी तरफ से आपको और आपके
पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक
शुभकामनायें,ये नया साल आपको
तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए.
कभी हसाती है तो कभी रूलाती है ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है, हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है।”
Shayari On New Year 2023
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो
ऐसी बात, मुबारक हो ये नया साल.
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी
सज रही खुशियों की महफ़िल,सज
रहे खुशहाल सलामत रहे आपकी
जिंदगी मुबारक हो नया साल.
सबके दिल में हो सबके लिए प्यार
आने वाली हर दिन लाये खुशियों का
त्यौहार इस उम्मीद के साथ आओ
भूल के सारे गम न्यू इयर को हम
सब करें वेलकम.
Wishes On appy New Year
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई.
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.
New Year Ki Wishes Hindi Mein
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो, हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो, नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो, तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो.
“भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल.
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर, सब लोग आप को ही मानें अपने डियर, आप की हर राह हो आलवेज क्लियर…. और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू ईयर।” – Wish You A हैप्पी न्यू ईयर
Naya Saal Ki Shayari
“दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, और आप को सब्से से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,
एक विश्वास एक सपना,
एक सच्चाई एक कल्पना,
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत.
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है…
Happy New Year Quotes In Hindi 2023
सबके लिए हो मंगलमय,
नए वर्ष का एक-एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
सबके लिए हो उज्जवल कल.
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल में आपके सारे ग़म आपसे दूर हों,
आपकी जिंदगी ख़ुशियों से भरपूर हो और
ईश्वर का हाथ सदा आपके सिर पर बना रहे।
आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभ कामनायें.
Hindi Shayari on Happy New Year
खुशियों के लिये तैयार हो जाये
मस्ती और नई उमंग के लिए तैयार हो जाये
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जाये.
हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुला ना पाएगा..!!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है.
Wishes On Happy New Year
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2023 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
बीत गया जो साल भूल जाये इस नये साल को गले लगाये, करते है हम दुआ रब से सर झुका के इस साल के सरे सपने पुरे हो आपके
नए साल का इंतजार लगभग हर कोई करता है। इसके आते ही देश से लेकर विदेश में भी रौनक छा जाती है। इस दिन हर तरफ पार्टी और मस्ती-धमाल का नज़ारा ही देखने को मिलता है। नए साल शुभ मौके पर लोग एक-दो सप्ताह पहले से अपनों को बेहतरीन-बेहतरीन बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं .
Hindi Shayari on Happy New Year
सोचा किसी अपनों से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें!
नए साल की हार्दिक बधाई.
New year Love Shayari for Girlfriend in Hindi
“Ek aur saal pyaar ka…. Inkar ka, ikrar ka…. Khushi ka, ghum ka….. Roothne ka, manane ka….. Mubarak ho naya saal mere pyaar ko.”
“Wo saal sabse haseen tha jab tum meri zindagi mein aayi….. Yeh saal aur bhi haseen hoga kyunki humara saath aur gehra hoga….. Happy New Year.”
New Year Shayari for Boyfriend
“Naya saal naye Mausam ki tarah aaye aur aapke Jeevan mein taraki aur Khushi ken aye rang bhar jaye….. Meheke har din, har pal…. Mubarak ho naya saal aapko!!!”
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाए.
ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों..
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
Happy New Year Shayari 2023 Image
आपकी आँखों में सजे
है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!