मामा के लिए शायरी
Mama Ke Liye Shyari
Mama Ke Liye Shyari
Mama Shayari for Whatsapp
भांजिया मामा को खूब सताती है
मामा जब सोते हैं तो अचानक ही जगाती है
जन्मदिन की बहार🤗 आयी हैं
आप के लिजों ख़ुशियों की
शुभकामनाएँ लाई हैं
आप मुस्कुराएँ😇 हर दिन इसलिए
भगवान🙏 से हमने आपके
लिए दुआ🤲 गी माँगी हैं
जन्मदिन मुबारक हो मामा जी🥳
भांजी मामा को कभी डिश खिलाती है?
कभी डिमांड की लिस्ट बनाती है?
भांजी मामा को कभी हसाती है? कभी मामा
को प्यार से सताती है?
Mama Bhanja Shayari Hindi
उन्होंने हमेशा मुझे खेल खेल,
में बहोत कुछ सीखा दिया जो,
कभी में स्कूल में नहीं सिख,
सखा वो और कोई नहीं मेरे मामा है।
तेरे मामा की सुपोर्ट है तुझे
जो तू करेगा अच्छे काम
बस एक बात समझ ले
गलत काम में ना आये तेरा नाम।।
तेरी एक झलक ने ही मेरे दिल को
खुशियों की आहट से छुआ,
जब तू पैदा हुआ तो सबसे ज्यादा खुश
तेरा यह मामा हुआ।
Mama banne ki khushi status in hindi
मामा भांजे का रिश्ता बढ़ती उम्र के साथ और सुनहरा हो जाता है
मामा-भांजे को एक-दूजे की हर बात का बिना बोले पता चल जाता है.
भांजे को मामा, माँ से ज्यादा प्यार करते हैं
दिखे या ना दिखे भांजे की बहुत परवाह करते हैं.
माँ के बाद मामा हीं सबसे अजीज होते हैं
पास ना होकर भी भांजे के हमेशा करीब होते हैं.
उनकी हर अदा में कोई बात होती है,
उनकी हर बात हमारे लिए खास होती है !
Unki Har Ada Mein Koi Baat Hoti Hai,
Unki Har Baat Hamare Liye Khas Hoti Hai.
I Love You Mama Ji
मामा के लिए शायरी, मामा के लिए स्टेटस, मामा के लिए कविता, मामा जी के लिए शायरी, मामा पर शायरी, मामा शायरी हिंदी !
इस बार सारे मामा लोग खुश हे
क्यूकि कोरोना से भी
ख़तरनाक सारे भांजा भांजी
अपने अपने घर पर है।
Mama Shayari in Hindi
मेरे मामा जी जब भी आते हैं, संग अपने खुशियाँ लाते हैं
माँ मिलती है मामा से, फिर हम सब मिल बैठकर मुस्कुराते हैं.
खुदा बुरी निगाह से बचाए आपको
ज़िन्दगी चाँद सितारों से सजाए आपको
दुःख होता है क्या ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना खुशियाँ दे आपको
हैप्पी बर्थडे मामा जी.
मामा जी का आना घर को
खुशियो से भर देता है
त्योहार हो या नहीं उस
दिन को त्योहार कर देता है।
मेरे मामा ने सिखाया है मुझे कि
कभी किसी पर ऐतबार ना करना
लोग हमेशा साथ नहीं देते
कभी अकेले भी पड़ता है चलना.
उगता हुआ सूर्य किरणे दे आपको
खिलता हुआ गुलाब महक दे आपको
हम आपको कुछ देने के काबिल नहीं
देने वाला तो खुदा है,
वो लम्बी उमर दे आपको
दिल से दुआ करता हूं कि आप सलामत रहे
जब मेरे कंधे पर है मामा का हाथ
तो ना चाहिए किसी और का साथ,
हम खुद ही कर लेंगे दुनिया की सारी मुसीबतों से अकेले ही मुलाकात।
ऐ खुदा मेरे मामा का दामन खुशियों से सजा दे
उनके जन्म दिवस पर उन को कोई रज़ा दे
दुआ करूंगा मैं यही हर साल
की आपको गिले की कोई वजह न दे
मामाजी को जन्मदिन की बधाई
हर चेहरे पर खुशियां ले आता है
जब तू करता है शरारतों का धमाका,
क्या बताऊं भांजे तेरे बारे में
तू है मामा के घर में खुशियों का पटाखा।
Best Mama Bhanja Quotes in Hindi
अनोखा रिश्ता है मामे भांजे का
दुनिया को बांध रखा है हाथ में,
मामा भांजे की जोड़ी घूमें साथ में।
तेरी एक झलक ने ही मेरे दिल को खुशियों की आहट से छूआ,
जब तू पैदा हुआ तो सबसे ज्यादा खुश तेरा यह मामा हुआ।
मामा भांजा पर शायरी
लोग चांद को बोलते हैं मामा
पर असलियत में मैं ही हूं तेरा मामा,
वो तो रह गया दूर
मैं ही लाता हूं तेरे लिए नया पजामा। 😂
में चाहता हूँ की मेरे जैसे मामा,
हर किसी को मिले मामा आपको,
कभी दुखो का सामना ना करना,
पड़े आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते,
रहे।
हर राह आसान😇 हो
हर राह पे खुशियाँ😁 हो
हर दिन🌤 खुबसूरत हो
ऐसा ही पुरा जिवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ🤲 हो
ऐसा ही तुम्हारा🥰 हर जन्मदिन हो
बहुत बहुत जन्मदिन मामा जी🥳
फूल खिलती रहें जिंदगी की राहों में
हशी चमकते रहे आप की निगाहों में
हर कदम पे मिले खुशियो का बहार आप को
हम देते है यही दुवा आप को.
सूरज ढेर सारी रौशनी ले कर आया
सुंदर चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों और कलियों ने हंस कर बोला
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया
Happy Birthday Wishes For Mama ji in Hindiहर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
Happy Birthday To You
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल 🌼 खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
💫🌟✨सितारों सी रौशनी💫🌟✨खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ 🙏 माँगी हैं…
Happy Birthday Mama ji
#फूलों🌼 ने अमृत का जाम भेजा है,
#सूरज🌞 ने गगन से सलाम भेजा है,
#मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल❤ से हमने ये पैगाम भेजा है…
Happy Birthday to you my Best Mama ji.🍫🍬
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पुरा जिवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो…
Very Very Happiest Birthday
Best Mama ji: someone whom you can be yourself with, someone who you can have meaningless conversations with, someone who likes you when you are weird, somebody who forgets to get you a birthday present…that is why I came up with this. Happy birthday my very best Mama ji!
खुशियों से बिते हर दिन,
हर सुहानी रात हो…
जिस तरफ पड़े आपके कदम –
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो…
Wish you a very very Happy B’day…
ईश्वर बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
ईश्वर ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Bday