Type Here to Get Search Results !

Happy Marriage Anniversary हैप्पी एनिवर्सरी

 Happy Marriage Anniversary हैप्पी एनिवर्सरी

Happy anniversary


रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!


आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे.


इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक – झोक और ढेर सारा प्यार हो.


आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे.



ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में हों खुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
सालगिरह की शुभकामनाएं.


जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया.


सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं.



आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें;
यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें;
आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें।
शुभ सालगिरह.


दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए,
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए,
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए…


सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता, आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता, दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे, प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता.

Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Husband


आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो..


हर रात के चाँद पर है नूर आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं...



बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
सालगिरह की हार्दिक बधाई.


हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।


टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.



जिंदगी माना दर्द भरी. .
फिर भी इसमें ये राहत है. .
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी. .
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है.



चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो, महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो, इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे, इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ".



ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ, आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश, आगामी जीवन भी रहे सुखमय, घर में हो खुशियों का सदा वास, महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार। सालगिरह की शुभकामनायें.


ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आये आने वाला कल। !!हैप्पी एनिवर्सरी!!


Pucho na us kagaz se,jis pe hum dil ke bayan likhte hain. Tanhayino me beeti baate tamam likhte hain, Wo Kalam bhi dewani ho gayi, jis se hum AAP ka…


Aapke Aane Se Zindagi Kitni Khoobsurat Hai,
Dil Mein Basi Hai Jo Wo Aapki Surat Hai,
Door Jaana Nahi Humse Kabhi Bhulkar Bhi,
Humein Har Kadam Par Aapki Zarurat Hai.
Happy Anniversary My Love!.


Ye Jahaan Jise Neend Kehti Hai,
Na Jane Woh Kya Cheez Hoti Hai,
Aankho Ko to Hum Bhi Band Karte Hain,
Lekin Woh Aapse Milne Ki Tarkeeb Hoti Hai.
Happy Wedding Anniversary!



Na Koi Pal Subah Aur Na Koi Pal Shaam Hai,
Har Pal Har Lamha Aap Hi Ke Naam Hai,
Ise Keval Shayari Na Samajh Lena,
Ye Hamari Taraf Se Aapko Humare Pyaar Ka Paigaam Hai.
Shaadi Ki Saalgirah Ki Shubhkamnayein!


गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही, बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको.


नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो.


आपके आने से ज़िन्दगी किनते खुबसूरत है
दिल में बसाई है जो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर
हमें हर कदम.



मेरे महेबूब की बस इतनी सी तारीफ है
चहरा जैसे रौशन चाँद शराबी उसकी आँखें है
नजुख होंठ कलाईयों जैसे, दांत सफ़ेद मोती है
लम्बी घनी जुल्फें उसकी काली, उस पे अदा निराली है.


It’s a special day to me because from that day I came to know what is called thinking for someone, love for someone and caring for someone. Happy Wedding Anniversary.

Love marriage 
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको..
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको..
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को..
चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपका..
   शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको.



जरूर कोई खूबसूरत पल आया होगा,
जब भगवान ने आपको बनाया होगा,
और लगाने के लिए हमारी जिंदगी में चार चांद
उसने हमें आपसे मिलाया होगा.


खुशियां है आपके साथ में । आप चमकते हो जैसे तारे रात में । फूल जैसे खूबसूरत लगते हैं बाग में । वैसे आप लगते हो सुंदर साथ में ।


Lehron ko shaant dekh kar yeh mat samjhna
Ki samandar mein ravani nahi hai,
Jab bi uthenge toofan ban kar uthenge,
Abhi uthne ki thani nahi hai.


Ek khubsurat ehsaas tum ho,
Meri zindagi mere dil ke pass tum ho,
Ye jag bhi hai hamare liye bas raddi bhar
Is se kahi jada to khaas tum ho..


इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में ख़ुशियों की भरमार हो, यूं ही जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो, बस यही है मेरी आखिरी ख़्वाहिश जब लूं आखिरी सांस तब तू मेरे पास हो.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.