Happy holi
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली.
ऐ खुदा आज कुछ तो रहम करदे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथो रंग,
कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे.
रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली हैं होली रंग लगाते चलो.
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे.
बाँहो मे भरकर पूछा था उन्होंने....!!!
कौन सा रंग लगाँऊ तुमहे...!!!
हमने भी कह दिया ...!!
मुझे Sirf...!!! Tumhare होठो का रंग पसंद है..!
गुझिया की महक आने से पहले रंगों में रंगने से पहले होली के नशे में डूबने से पहले हम आपसे कहते है हैप्पी होली सबसे पहले.
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार ये है मौका अपनों को गले लगाने का तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली…
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली.
नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे....
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार.
नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती.
खुदा करे हर साल चांद बनके आये,
दिन का उजाला शान बनके आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
यह होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बनके आए.
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली.
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
देते हम आपको तहदिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाए,
आपके सभी सपने फटाक से पुरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी ना आयें.
गुजिया की महक आने से पहले,
रंगों में नहाने से पहले,
होली के नशे में गुम होने से पहले,
हम आपसे कहते है हैप्पी होली सबसे पहले.
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसलिए खास है होली.
रंग बरसे ऐसे मेरे अँगना,
तेरी यादें रंगीन हो गई,
जब तक तू साथ था मेरे सनम,
होली का रंग चढ़ता था अंग अंग.
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार.
कुछ रंग बिखरे है अल्फाज़ी में,
कुछ रंग उडा रहे एहसासों में,
हर रंग आज छू कर तुम्हे,
घुल के समा रहे है मेरी सांसो में।
होली मुबारक हो.
आज तुम्हें जी भर कर देखना चाहता हूं
तुम्हारे लबों को अपने लबों से रंग देना चाहता हूं
रोम रोम कर दो रंगों से सराबोर
ऐसे तुम्हें होली विश करना चाहता हूं.
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली.
Chhod diye Wo Dhande..
Jinke Anjaam The Gande..
Pura Mahina Nek Kamo Me Bitaenge..
Ab holi K Baad Hi Nayi Ladki Pataenge.
Happy Holi
खिले है फूल खुले आसमान के तले
उड़े है रंग-बिरंगे रंग आसमान के तले
दुआ है रब से आपके गम भी उड़ जाएंगे
इस होली के पावन अवसर पर
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं”
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से यह पैगाम भेजा हैं…”
रंगों का त्योहार, आ गयी होली; रंग जायें हम, उमर है थोड़ी; संग हो मस्ती, बोलें मान की बोली; खिल जाए जहाँ, जब खेलें आँखों से होली!”
रंगों से भी रंगीन ज़िंदगीहै हुमारी, रंगीली रहे यह बंदगी है हुमारी, कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली, आए मेरे यार ऐसी हॅपी होली”
बसंत रितु की है बहार चली पिचकारी उड़ा है गुलाल रंग बरसे हैं नीले हरे लाल मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
रंग और भंग का साथ हो,
मौज मस्ती और चारों और खुशियां ही खुशियां हो,
इस तरह होली का त्योहार हो.
Happy Holi
प्रेम और प्यार का होली का त्यौहार,
रंगों से है सबको प्यार,
चलो सब मिलकर मनाएं होली का त्यौहार.
फूलों की बगिया, खुशबू की बहार,
आपका प्यार, हमारा इजहार,
आप के रंग में रंग जाए हमारा हर पल,
ऐसा हो होली का त्यौहार.
Wish you happy holi guys.