Type Here to Get Search Results !

Dabbang shayari

 DABBANG SHAYARI

Angry 

Dabbang shayari


Shukr Mana Kee Mainne Tere Se Kabhee Mulaaqaat Nahin Kee,Varna Tere Dil Ko Tere Hee Khilaaph Kar Deta. 



Harakisee Ke Haath Mein Bik Jaane Ko Ham Taiyaar Nahin

Ye Hamaara #Dil Hai Tere Shahar Ka Akhabaar_Nahin.



Log kahte hai ki sudhar jao verna zindagi ruth jayegi, hum kahte hai ki ki jindagi tho vaise bhi ruthi hui h, par hum sudhar gye tho hamari pahchan ruth jyegi.



जिन्हें बचपन में UNKÍ मम्मी घसीटते हुए SCHÓoL छोड़ के आती थी,

वो #लड़के BHÎ आजकल व्हाट्सऐप PÀR “STATUS” डाल रहे है..



खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,

जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा

न जाने कौन से दुआ कुबूल हुई हमारी 

जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा. 



हम समझदार भी इतने है

 की उनका झूठ पकड़ लेते है,

पर उनके दीवाने भी इतने है, 

कि फिर भी सच मान लेते है. 



हीरो पंती दादागिरी और गुंडागर्दी,

अक्सर मैं समय आने पर ही दिखाता हूँ.



तेरे ‪पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा‬ घुमकर देखें,

सिर्फ ‪‎नाम‬ ही काफ़ी है उनके ‪जमाई‬ का. 



तुझे क्या लगा तू छोड़ के चली जाएगी तो मैं मर जाऊंगा,

घंटा, तू लडकी है, ऑक्सीजन नहीं.



दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे

लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर. 



हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं

वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है. 



मेरे घर वाले बोले सुधर जा पगले..

मैंने कहा अगर हम सुधर गए तो उनका 

क्या होगा,जिन्हें हमारी मस्ती प्यारी है.



सून भाई मेरी वाली को पटाना कोई बच्चों का _खेल नहीं,

क्योंकि इंडिया में जितने ज्यादा रेलवे फाटक हैं…

उससे ज्यादा तो मेरी वाली के नाटक है.



Itni Bechaini Se Tumko Kiski Talaash Hai,

Wo Kaun Hai Jo Teri Aankhon Ki Pyaas Hai,

Jabse Mila Hun Tumse Yahi Sochtaa Hun Main,

Kyon Mere Dil Ko Ho Raha Tera Ehsaas Hai,

Zindgi Ke Is Mod Pe Tum Aake Yun Mile,

Jaise Ki Koi Manzil Mere Itne Paas Hai,

EK Nazar Ki Aas Me Dekhta Hun Main Tujhe,

 Ab Dekh Tere Khatir Ek Aashiq Udaas Hai.



Badi se badi hasti mit gayi mujhe jhukaane me beta tu toh koshish bhi mat karna tere umr gujar jaayegi mujhe giraane me.



Status ऐसा हो कि आग लग जाये

 Status_World में,

हमारी छोड़ो हम तो खुद ही आग है दुनिया मे .



पगली तेरा यार तो अपने ख़ानदानी

ʟօօk से ही Attitude वाली लड़कियों को पयार में डाल देता हे‍️ वरना बाकी बच्चे तो fair-And-handsome लगा के भी लड़कियो के थप्पड़ ही खाते हे.



पूछ #हमसे कैसे हम दबंग हुए हैं, 

100 दफ़ा टूटें हैं, 100 दफ़ा ही रोये हैं,

फिर खुदके ही खिलाफ़ एक गभीर जंग हुये, तब जाकर हम यू फ़ौलादी दबंग हुये हैं.



न पुलिस में रिपोर्ट हुई.. 

और न अदालत में कोर्ई सुनवाई हुई

भाई की दादागिरी ही थी,

 जो वारदात ऑन द स्पॉट हुई.



काग़ज़ काग़ज़ हर्फ़ सजाया करता है,

तन्हाई में शहर बसाया करता है,

कैसा पागल शख्स है सारी-सारी रात,

दीवारों को दर्द सुनाया करता है,

रो देता है आप ही अपनी बातों पर,

और फिर खुद को आप हंसाया करता है.



तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी,

वो दिया आज भी सीने में जला रखा है,

देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार,

मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है.




 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. I am impressed by your blog post. I love that you are giving good information to the audience about this. It is clear that you are a huge fan of this blog, and you are always striving to provide great content for the people who visit your blog. गैंगस्टर शायरी, SMS और Status

    ReplyDelete