Raksha Bandhan
આરંભ્યા દૈત્ય રાજા બલિએ અશ્વમેઘ યજ્ઞ..
છેતરવા બલી ને ધર્યો વિષ્ણુએ વામન અવતાર..ત્રણ ડગલાં જમીન માં.. મેળવ્યું પૃથ્વી, પાતાળ ને આકાશ..
પ્રસન્ન કર્યા ભગવાન ને.. માગ્યું બલી એ વરદાન..
આંખ ખોલું ત્યાં તમને જોવ.. ને કર્યા પ્રભુ એ પાતાળ લોકે વાસ..
પડ્યાં લક્ષ્મીજી સહિત.. દેવો વિડંબના માં લાવવા કેમ પ્રભુ ને બહાર..
આવ્યો દિવસ પૂનમ નો.. બાંધી અમર રાખડી માં લક્ષ્મીએ..,અસુર, દૈત્ય બલી ને..
માંગ બેની.. માંગ.. આજ માંગે એ આપું.. વરસાવ્યું ભાઈ.
एक बार बड़ा सपना देखा है तो देख ,
इसमें कोई ऐतराज़ नहीं ।
पर उन सपनों को मुमकिन करना पड़ेगा ,
होगा जरूर एक बार हौसला रख तो सही ।
बहुत सारे मुश्किलों को झेलना है ।
बहुत सारे पड़ावों को पार करना है ।
करना तो है बहुत ही कुछ ,
और तू कर भी लेगा बस एक बार मेहनत कर तो सही ।
-
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
બેના રે બેના ! આજ ફરી તું બહું જ યાદ આવી,
કેમ ભૂલું એ દિવસ જયારે તારી બારાત આવી.
હ્રદયમાં ખુશી અને આંખોમાં અશ્રુઓની વર્ષા,
તને વળાવવાની ઘડી ફરી યાદ, આજ આવી.
સાથ આપતી દરેક પરિસ્થિતિમાં, સારી નરસી,
યાદ કરું, જો મારો વિરોધ થવાની વાત આવી.
અછત વર્તાય તારી દર ક્ષણમાં આ જીવનના,
તું હોય તો અજવાળું, તું નહીં, ફક્ત રાત આવી.
યાદ હજુ મને સંતાકુકડી, કેરમ ને બીજી રમત,
કંઇ કેટલીય યાદો તારી દર શ્વાસ સંગાથ આવી.
वह पूर्णिमा के पूरे चाँद की रौशनी भी अपने साथ लाया है
राखी भाई की वचनबद्धता, बहन के प्यार, दुलार और ढेरों आशीर्वाद अपने साथ लाया है.
याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार।.
ये त्यौहार है भाई बहन के प्यार का ।
ये त्यौहार है बहनों के सिंगार का।।
जरा सोच बदलो मेरे भाइयों ,,
इस राखी के त्यौहार पर।।।
हर बहन को देखो प्यार से ,,
ना कि गलत नज़रों के वार से ।
यह है भाई बहन का त्यौहार ,
इसे मनाओ प्यार से.
Raksha Bandhan status
जरूरी नहीं कि रक्षा का वचन सिर्फ
भाई निभाए अपनी बहनों को राखी बांध कर
आओ एक नई रीत बनाएं
अपनी बेटियों को इतना सक्षम बनाएं
कि बेटों की तरह वह मां-बाप के बुढ़ापे की लाठी बन जाए
एक नई सोच के साथ आगे बढ़े
किसी सहारे की जरूरत ना बेटियों को पड़े
समय का बदलाव है रक्षा का वचन सिर्फ भाई नहीं बहने भी ले रही है
सारे रिश्तो की जिम्मेदारी में पूरा साथ दे रही हैं
जीवन के हर पड़ाव में, मेरी चोट के हर घाव में
देना रक्षा का वचन यही है रक्षाबंधन.
राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”.
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।.
Bachpan Ki Wo Bheeni Smritiyan Lekar Aaya Rakhi Ka Tyohaar
Baat-Baat Par Wo Roothna Mera Sneh Tumhara Jyun Babul Ka Pyaar
Mubarak Ho Bhaiya Tumhein Raksha Bandhan Ka Ye Tyohaar!
Umeedo Ki Manzil Deh Gyi,
Khwaabon Ki Dunia Beh Gyi,
Abey Teri Kya Izzat Reh Gyi,
Jab Ek Zakkas Item Tere Ko Rakhi Bandh Gyi
Happy Raksha Bandhan.
याद है हमारा वो बचपन, वो लडना-झगडना और वो मनाना। यही होता है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढाने के लिए, आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.