Happy Shivratri हेप्पी शिवरात्रि
शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया…
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है.
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
हर हर महादेव.
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ
हैप्पी महाशिवरात्रि.
पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि.
Shivratri Wishes in Hindi
भोले की लीला में मुझको डूब जाने दो
शिव जी के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
कहते है सांस लेने से जान आती है, सांस ना लो तो जान जाती है, कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं, मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है. शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.
बाबा की तारीफ करूँ कैसे
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं
जय महादेव.
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई.
शिव की भक्ति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है इस दिल से भोले का नाम, उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है..
जय भोलेनाथ! हैप्पी महाशिवरात्रि.
सूरज जब पलके खोले, मन नमः शिवाय बोले, मैं इस दुनिया से क्यों डरु, मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले।
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
हेप्पी शिवरात्रि.
Mahashivratri lines in Hindi
कौन कहता है नसेडी हो तुम, बतादु आज उनको कि भोले बाबा के भक्त है.
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार.
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
आप सभी...
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे, तू करना याद महाकाल को तुझे दिल आैर दिमाग मे सिर्फ आैर सिर्फ महाकाल नजर आयेगे… हर हर महादेव.
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ…. अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ …. भोले शंकर की पूजा करो , ध्यान चरणों में इनके धरो। .. हर हर महादेव शिव शम्बू.
May Lord Shiva shower blessings
on all and give power and strength
to everyone facing difficulties in there lives.
Maha Shivratri ki bahut bahut shubhkamnayein.
कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है
शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
महाकाल तेरा नाम लेते लेते एक
नया इतिहास बनायेंगे जो भी देखेगा
मे वो ये ही कहेगा कि हम
भी महाकाल की शरण मे जांयेगे
जय महाकाल.
शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
Bhole ki leela mein mujhe doob jane do,
Shiv ke charno mein sheesh jhukane do,
Shivratri hai din mere bhole baba ka hai,
Aaj muje bhole ke geet gane do !
Happy Shivratri !!
Hai hath mein damru hai,
Or kaal naag hai sath,
Hai jiski leela apram par
Wo hai bhole nath..
हम महादेव के दीवाने है, तान के सिना चलते है, ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर श्री राम के पलते है..! हर हर महादेव.