Type Here to Get Search Results !

HAPPY BIRTHDAY

 Happy birthday 

Wish you happy birthday


आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ,
अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता
तो जरुर मंगवाता माली से,
जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूँ.


दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा 💞 प्यारा…

Sis birthday 
कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।


दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.
Happy Birthday


दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!


हवाओं में चली है मोहब्बत की खुशबू
लगता है आज कोई सुहाना दिन आया है
मेरे यार का जब पड़ा संस
तो पता चला उसका हैप्पी बर्थडे आया है.


बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई
Happy Birthday my Love


दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा..


दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा  प्यारा…
जन्मदिन  की बहोत बहोत शुभकामनायें



ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!.


दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं.



आपकी हंसी कोई चुरा ना पाए!!
आंखो में आंसू कभी आ ना पाए!!
खुशियों का दामन सदा रहे ज़िंदगी में,
की कोई मुसीबत आपको हिला ना पाए!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं.



इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो तुम चाहो रब से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये.


हम आपके दिल में रहते हैं
इसीलिए हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए एक दिन पहले ही होली का विश करते हैं
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.


ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लोहमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हंसी मुबारकबाद बाद ले लो हमसे.

तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हर पल
दामन भी छोटा लगे
इतनी खुशिया दे आपको ये नया आने वाला कल.
Happy birthday

Birthday की बहार आयी हैं आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं आप Smile करो हर दिन इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं!! Happy Birthday


ना आपको भगवान ने बनाया.
 और ना ही आसमान से गिराए हो ।
 अरे आप जैसे दोस्तों को पाना है बड़ा मुश्किल ,
आप तो ऑडर पर बनाए हो , happy birthday


ना ही आपसे कोई नाराजगी है ,
और ना ही आपसे कोई गिला करता हूँ
आप यूंही मनाते रहो अपना जन्मदिन हर साल
मैं तो बस भगवान से यहीं दुआ करता हूं ।
happy birthday



दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको…
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है,
उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान.



Zaroor tumko kisine dil se pukara hoga,Ek baar to chand ne bhi tumko nihara hoga,Mayus hue honge sitare bhi us din,Khuda ne jab Zamin par tumko utara hoga.


हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…
जन्मदिन की शुभकामनाये.


ना मैसेज से ना जुबान से,
ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो,
सीधे दिल और जान से ✧
हैप्पी बर्थडे टू यू

Birthday wishes 

भीगे मौसम की खुशबू  हवाओं में हो
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो
यूं ही सदा रहे  आपके होठों पर मुस्कुराहट
इतना असर मेरी दुआओं में हो
हैप्पी बर्थडे.



उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुसबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही है,
खुदा हज़ार खुशिया दे आपको.
जन्मदिन की मुबारकबाद .


बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई
Happy birthday wife

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.